*TV20 NEWS || AZAMGARH :”सम्पूर्ण समाधान दिवस पर पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत, ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग”*
निजामाबाद आजमगढ़ निजामाबाद तहसील में आज़ शनिवार को दोपहर एक बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भ्रष्टाचार के के आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ समाज सेवी अरुण कुमार और अनामिका कौर आदि लोगों ने हुसाम पुर बड़ागांव फत्तनपुर मोइयां मैनपार पुर आदि गांवों के चार्ज लिए पंचायत सचिव राम सिंह यादव द्वारा परिवार रजिस्टर कि नकल बनाने के नाम पर खुलेआम एक हजार रुपए लिया जाता है। और कुटुंब रजिस्टर में नाम दर्ज करने के नाम दो हजार रुपए लिया जा रहा है जिसके कारण गांव कि जनता परेशान हो रही है जिसकी शिकायत आए दिन होती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती है जिससे आहत होकर आज उक्त गांव के लोगों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही कि मांग किया है। अरुण कुमार ने बताया कि उक्त के लोग ने बताया है कि पंचायत सचिव कभी गांव में नहीं आते हैं केवल अपने चार पांच प्राइवेट आदमी रखकर खुलेआम उक्त गांव में वसूली करवाते हैं। अगर किसी का शौचालय या आवास का पैसा खाता में आ जाता है तो जॉच पड़ताल के नाम पर शौचालय बनाने वाले लोगों से दो हजार रुपए और आवास वालों से बीस हजार रुपए वसूली करवाते हैं जिसके कारण गांवों में बहुत से लोगों का आवास अधूरा पड़ा हुआ है। बड़ागांव में सेमा ईट सफेद बालू पुरानी सरिया से निर्माण कराया गया है जिससे कारण महीनों कि बनी हुई नाली टूट गई है और गांव का मुख्य मार्ग बाधित हो रहा है जिसके कारण उक्त सड़क पर कोई भी व्यक्ति पैदल भी नहीं चल सकता है गांवों के लोग इसकी शिकायत वी डी ओ रानी कि सराय से किया तो उन्होंने सिग्रेटरी कि जॉच सफाई कर्मी से करा कर मामले कि लीपापोती कर दी है जिससे कारण गांव के लोग अपने कार्य लिए इधर उधर भटक रहे हैं।