*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़ में बंदरों के आतंक के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ज्ञापन सौंपा*

प्रेस नोट
आज दिनांक 07/12/2024 दिन शनिवार को प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति और जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव की अध्यक्षता में आजमगढ़ शहर में बंदरों के आतंक के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जनपद आजमगढ़ के शहरी क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर पहुंच चुका है जिससे बच्चे महिलाएं बुजुर्ग व आमजन काफी परेशान है लोगों के घरों में घुसकर के खाने पीने का सामान कपड़े आदि बंदर उठा ले जा रहे हैं प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है और यह समस्या लगातार बढ़ती जा रही है यदि तत्काल इसका कोई ठोस उपाय नहीं निकला गया तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि कुछ माह पूर्व ही नगर पालिका द्वारा बंदरों को पकड़ा गया था लेकिन आज की तिथि में स्थिति पूर्व की तरह ही है जिसकी वजह से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है इस समस्या से निजाद दिलाने के लिए नगर पालिका को कठोर कदम उठाना पड़ेगा। अन्यथा आम आदमी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
आज के कार्यक्रम में सुनील यादव,राजन सिंह,रामरूप यादव,रामप्रसाद यादव,राजेश सिंह,अन्नू राय,उमेश यादव,तनवीर रिजवी,इसरार अहमद, एम पी यादव,अरुण मौर्य,नरेंद्र यादव आदि साथी उपस्थित रहे।