TV 20 NEWS || BHADOHI: जनपद के रास्ते गौ-तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही

जनपद के रास्ते गौ-तस्करी पर भदोही पुलिस द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆थाना औराई पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆मैजिक वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु बिहार ले जा रहे कुल-03 राशि गोवंश के साथ 02 गौ-तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆गौ-तस्करों के विरुद्ध अभियोग दर्ज, की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में गौ-तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में आज दिनांक-08.12.2024 को थाना औराई, चौकी महाराजगंज पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग महाराजगंज के पास से इंट्रा बड़ी मैजिक पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक वध हेतु बिहार ले जाए जा रहे कुल-03 राशि गोवंश(02 गाय व 01 बछड़ा) के साथ दो गौ-तस्करों- राजू चौहान पुत्र वकील चौहान उम्र करीब 22 वर्ष व सुग्गन पुत्र कैलाश राम उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। बरामदशुदा गोवंश व वाहन को कब्जे लेते हुए गौ तस्करों के विरुद्ध मु0अ0सं0-297/2024 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तारशुदा गौ तस्करों का नाम व पता
1.राजू चौहान पुत्र वकील चौहान उम्र करीब 22 वर्ष
2.सुग्गन पुत्र कैलाश राम उम्र करीब 19 वर्ष
निवासीगण जाल्हुपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी
बरामदगी
इंट्रा बड़ी मैजिक वाहन में कुल-03 राशि गोवंश (2 गाय व 1 बछड़ा) बरामद
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 नथुनी सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार श्रीवास्तव, हे0का0 बलिराज, हे0का0 प्रशान्त पाण्डेय, हे0कां0 राजेश प्रधान व का0चा0 विवेक यादव थाना औराई जनपद भदोही