थाना- जीयनपुरः 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–दिनांक—09/12/2024 को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह व उ0नि0 सुभाष तिवारी व उ0नि0जाफर खान मय हमराह द्वारा मा0न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट मु0अ0स0 135/2019 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना जीयनपुर आजमगढ़ से सम्बन्धित वारण्टी आमिर उर्फ नागा पुत्र जुल्फेकार निवासी खजुरही थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना व सर्विलांस सेल के माध्यम से उसके घर के पास खेत से समय करीब 12.05 बजे हिरासत मे लिया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपराधिक इतिहास- आमिर उर्फ नागा पुत्र जुल्फेकार निवासी खजुरही थाना घोसी जनपद मऊ
1.मु0अ0स0 315/2018 धारा 380/457/411भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
2.मु0अ0स0 204/2017 धारा 380 भादवि थाना जीयनपुर आजमगढ़
3. मु0अ0स0 135/2019 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना जीयनपुर आजमग