TV 20 NEWS||AZAMGARH: आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 33 मुकदमों के मालों का किया गया विनष्टीकरण

थाना- फूलपुर  आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 33 मुकदमों के मालों का किया गया विनष्टीकरण
मा0 न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य़ न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नं0 11, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 18.11.2024 को 33 आबकारी अधि0 के माल को निस्तारण हेतु आदेश आदेशित किया गया है उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 09.12.2024 को श्रीमान उपजिला मजिस्ट्रेट फूलपुर, क्षेत्राधिकारी फूलपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना फूलपुर व हे0मु0 प्रदीप कुमार भारती के उपस्थित में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 33 मुकदमों के सभी मालो को नष्ट कराया गया तथा उसकी फोटो व वीडियोग्राफी करायी गयी ।