*TV 20 NEWS || AMBEDKAR NAGAR : गाँव सैथुआ में लगा एक टावर पर कई कम्पनी नेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक मशीन सेट व चलने से जियो कम्पनी नेटवर्क कमजोर होने से परेशान हो रहे उपभोक्ता*
गाँव सैथुआ में लगा एक टावर पर कई कम्पनी नेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक मशीन सेट व चलने से जियो कम्पनी नेटवर्क कमजोर होने से परेशान हो रहे उपभोक्ता।
संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर।
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत गाँव सैथुआ में जिओ नेटवर्क के साथ बीएसएनएल आईडिया एयरटेल और अन्य नेटवर्क मशीन एक ही टावर पर सेट है इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क मशीन कई कम्पनियों के नेटवर्क का टावर बीटीएस इलेक्ट्रॉनिक मशीन सेट एंव चल रहे है इस टावर पर लगा जिओ टावर इन दिनों कई महीनों से उपभोक्ताओ को परेशान कर रहा है। नेटवर्क समस्या को लेकर ग्राहक भारी परेशान हैं लेकिन कई माह से देखने मे आ रहा है की संबंधित अधिकारी-कर्मचारी इस समस्या को लेकर सरोकार नहीं है यहां टावर पर रेंज के आभाव में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कंपनी की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओ में आक्रोश पनपने लगा है। यहां सैकड़ों से अधिक ग्राहकों द्वारा इस सम्बन्ध मे बार-बार शिकायत की जा रही है, बावजूूद इसके कंपनी द्वारा रेंज की क्षमता मे वृद्घि नहीं किया जा रहा है। इस रेंज की क्षमता से घरों के बाहर ही नेटवर्क मिल पा रहा है, लेकिन अन्दर में नेटवर्क के अभाव है। जबकि स्थित टावर गांव में मौजूद है इस गांव का ये हाल तो आसपास क्षेत्रों में यहां के नेटवर्क का सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां पास के गाँव सैथुआ कमालपुर पिकार देवलर इन्दौर पुर उर्फ घिनहापुर बरोहीपुरा पाण्डेय रतिगरपुर बहोरिकापुर सहित दर्जन भर गांव इस टावर पर निर्भर रहते है। नेटवर्क समस्या से जूझ रहे रहे हैं। जिन लोगो का नेट सम्बन्धित सहित अन्य कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है। जिसकी वजह से परेशान हैं। जिओ ग्राहकों ने इस टावर की रेंज क्षमता वृद्घि को बढ़ाने की मांग की है। इसकी जानकारी के लिए जियो कार्यालय में अधिकारी से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो फोन नंबर आउटेज ऑफ कवरेज एरिया के बाहर बता रहा है फोन नंबर पर बात नहीं हुई। जिओ कम्पनी के उपभोक्ता ने बताया कि नेटवर्क बहुत कमजोर है ना तो सही से नेटवर्क चलता है नहीं पकडता मोबाइल में और ना ही सही से फोन पर बात होती है जिससे हम लोगों की परेशानी काफी दिनों से है तो गाँव सैथुआ मे जीओ के टावर में सुधार किया जाएगा जिओ कम्पनी के नेटवर्क कमजोर होने से परेशान उपभोक्ता जिओ कंपनी के उच्चय अधिकारी से लेकर क्षेत्रिय अधिकारी मौन एवं मस्त दिख रहे है।