इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शहर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि 2021 में हुई हत्या के मामले में आरोपी वांछित था। पुलिस उसे गिरफ्तार कर ला रही थी। वाशरूम जाने का बहाना कर यह अमरावती जनपद के लाटगांव खंडेश्वर से फरार हो गया है। इस मामले में अमरावती में भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों की भी जांच की जा रही है। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फरार आरोपी 25 हजार का इनामी है।