*TV 20 NEWS || VARANASI : मानवाधिकार दिवस पर अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह*

कार्यालय अपर पुलिस, महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी ।
प्रेस – नोट
आज दिनांक 10.12.2024 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, श्री पीयूष मोर्डिया द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रागंण में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानवाधिकारों के सम्बन्ध में भारतीय संविधान एवं विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय अनुबन्धों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिष्ठ एवं वफादार रहने की शपथ दिलाई गई ।
मानवाधिकारों की सुरक्षा हेतु अपने कर्तव्यों के पूर्ण पालन एवं बिना किसी भेदभाव व पक्षपात के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने हेतु शपथ दिलाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए सहानुभूति पूर्वक समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान भी हो सके तथा इस कार्यालय की गरिमा बनी रहे ।
इस कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता के प्रति किया गया व्यवहार इतना उच्च कोटि का होना चाहिए कि जहॉ व्यक्ति के मानवाधिकारो की पूर्ण रूप से रक्षा तो हो ही साथ ही उसके मन में पुलिस के प्रति अच्छी छवि विकसित हो सके