TV20 NEWS*||*MIRZAPUR: पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर ने साप्ताहिक परेड का लिया निरीक्षण,मिर्ज़ापुर पुलिस ने कर्मचारियों की उत्कृष्टता को किया सम्मानित

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण तथा शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए लगवायी गयी दौड़, यथाशीघ्र घटना स्थल को सुरक्षित करने वाले पी0आर0वी कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत-
                          आज दिनांकः13.12.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा यथासीघ्र घटना स्थल को सुरक्षित करने वाले पी0आर0वी- 3719 को  पुरस्कृत किया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधो की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया तथा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश ।
उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी (प्रक्षिणाधीन), प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot