TV20 NEWS*||*BALLIA:नरही पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 321 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

थाना नरही जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 321 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू पंजाब निर्मित भिन्न भिन्न क्षमता की जिसमें 120 कार्टून 750 ML प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल , 100 कार्टून 375 ML प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, 101 कार्टुन 180 ML प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल, 161 पेटी कम्बल स्क्रेप व एक अदद डीसीएम कम्पनी टाटा रजिस्ट्रेशन नं0 UP43T7993 बरामद ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया के सफल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर बलिया व प्र0नि0 नरही के नेतृत्व में आज दिनांक 13.12.2024 को उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ व उ0नि0 नजर अब्बास मय फोर्स के थाना स्थानीय पर मौजूद थे कि समय करीब 17.00 PM पर श्री पंकज कुमार खरवार सहायक आयुक्त राज्यकर सचल दल बलिया थाना नरही पर उपस्थित आये, जिनके द्वारा बताया गया कि वाहन सं0 UP43T7993 जो DCM दिनांक 09.12.24 को मेरे द्वारा चेकिंग के दौरान कागजात के अभाव में थाना परिसर में खड़ी करायी गयी है उसमे लदे हुए सामान का मेरे द्वारा सत्यापन किया जाना है वाहन पर मौजूद ड्राइवर मनोज कुमार S/O श्री रुपचन्द्र नि0 ग्रा0 भुलवाना थाना होडल जनपद पलवल(नु0) हरियाणा की मदद से ट्रक की बाडी को पीछे से खुलवाया गया तो अन्दर शराब के कार्टून रखे हुए पाये गये तत्पश्चात वाहन चालक अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र श्री रुपचन्द्र निवासी भुलवाना थाना होडल जनपद पलवल (नूह) राज्य हरियाणा उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 321 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू पंजाब निर्मित भिन्न भिन्न क्षमता की जिसमें 120 कार्टून 750 ML प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल, 100 कार्टून 375 ML प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, 101 कार्टून 180 ML प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल, 161 पेटी कम्बल स्क्रेप व एक अदद डीसीएम टाटा कम्पनी रजिस्ट्रेशन नं0 UP43T7993 बरामद किया गया उपरोक्त बरामद शराब को वाहन में कम्बल के स्क्रैप के बीच में छिपाकर ले जाया जा रहा था, अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र श्री रुपचन्द्र निवासी भुलवाना थाना होडल जनपद पलवल (नूह) राज्य हरियाणा के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 348/2024 धारा 60/63/72 EX. ACT व 318(2) BNS पंजीकृत कर माननीय न्यायालय चालान किया गया । शेष विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 348/2024 धारा 60/63/72 EX. ACT व 318(2) BNS थाना नरही जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 321 पेटी अंग्रेजी शराब इम्पिरीयल ब्लू जिसमें 120 कार्टून 750 ML प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल, 100 कार्टून 375 ML प्रत्येक कार्टून में 24 बोतल, 101 कार्टून 180 ML प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल
2. 161 पेटी कम्बल स्क्रेप
3. एक अदद डीसीएम कम्पनी टाटा रजिस्ट्रेशन नं0 UP43T7993 बरामद
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. मनोज कुमार पुत्र श्री रुपचन्द्र निवासी भुलवाना थाना होडल जनपद पलवल (नूह) राज्य हरियाणा उम्र करीब 40 वर्ष
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सुरेन्द्रनाथ थाना नरही जनपद बलिया मय फोर्स
2. उ0नि0 नजर अब्बास थाना नरही जनपद बलिया मय फोर्स