*TV20 NEWS || AMBEDKAR NAGAR : अम्बेडकरनगर में देव दीपावली पर 1.51 लाख दीपों से रोशन होंगे श्रवण क्षेत्र धाम के 27 घाट*

अम्बेडकरनगर जनपद मे देव दीपावली पर दीपोत्सव का आयोजन आज , 1.51लाख दीपो से जगमगाएंगे श्रवण क्षेत्र धाम मे तमसा संगम नदी के 27 घाट, दो दिवसीय कार्यक्रम मे भजन संध्या एवं अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किए जाएंगे l अयोध्या मे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व एवं उसके बाद यह दूसरा दीपोत्सव हैं, अयोध्या के साथ कदम ताल करने की तैयारी मे श्रवण क्षेत्र धाम l