*TV20 NEWS || MAHARAJGANJ: ये कैसी गौ सेवा: गौशालाओं में एक भी गोवंश नहीं,मनरेगा गौ सदन कजरी में बेसहारा पशुओं को कब मिलेगा आसरा*

Location – महराजगंज
ये कैसी गौ सेवा: गौशालाओं में एक भी गोवंश नहीं,मनरेगा गौ सदन कजरी में बेसहारा पशुओं को कब मिलेगा आसरा

Anchor – बेसहारा गायों व गौवंशों को सहारा देने के लिए सरकार द्वारा लाखों करोड़ो रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में गौशालाए बनाई है वहीं कजरी गौ सदन में एक भी गौ वंश नही है

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र कजरी में गौशाला संचालन ठीक ढंग से नहीं होने के कारण गायों को सहारा नहीं मिल पा रहा है। महराजगंज जिले की ग्राम पंचायतों में करोड़ों रुपये की लागत से गौशालाएं बनाई गई है,जिसमें से कई गौशालाओं में गौवंश नही है। गांवों में घूमने वाली आवारा मवेशी किसानों की फसलों को चौपट कर रही है,जिससे किसान भी परेशान है। सड़कों पर घूमते आवारा मवेशी वाहन चालकों व राहगीरों के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। यह मवेशी खेतों में चरकर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। निराश्रित गोवंश को आसरा देने के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नरेगा योजना के माध्यम से जिले भर में गोशालाओं का निर्माण कराया गया है। लेकिन इनमें से कुछ गौशालाए जिनमें मवेशी रखे गए हैं,कजरी गौ गौशाला में एक भी गौ वंश नही है वही गौशाले की जमीन से मिट्टी खनन भी हो रहा हैं