TV20 NEWS*||*AZAMGARH: आजमगढ़ पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के तहत 14 दिसंबर 2024 को की गई कार्यवाहियां

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 14.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-

01.थाना मुबारकपुर: हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार एवं अभियुक्त की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट बरामद ।
पूर्व की घटना–
दिनांक 21.11.2024 को वादिनी मुकदमा श्रीमती छोहाड़ी देवी पत्नी बालकिशुन निवासी मोहल्ला सिकठी शाहमोहम्मदपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने तहरीर दाखिल किया कि मेरे पति बालकिशुन मजदूरी करने के लिये दिनांक 19.11.2024 को समय 08.00 बजे गये थे शाम को घर वापस नही आये बाद मे पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी के पति बालकिशुन की हत्या करके लाश को इस्लामपुरा यूनिवर्सिटी के पास फेंक दिया गया है। इस सूचना पर थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 464/2024 धारा 103(1)/238 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण–
दिनांक 14.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार मय हमराह पुलिस बल के प्रकाश मे आया हुआ वांछित अभियुक्त रफीक अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ की तलाश मे रोडवेज मुबारकपुर पर मौजूद था कि मुखबिर खास की सूचना पर मछली मण्डी के पास से प्रकाश मे आये अभियुक्त रफीक अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 52 वर्ष को एक बारगी घेर कर पकड़ लिया गया। तस्दीक इतमिनान होने पर समय 09.30 बजे दिन मे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रफीक अहमद उपरोक्त की निशांदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आला कत्ल (ईंट) की बरामदगी घटनास्थल के पास असरफिया यूनिवर्सिटी के पीछे तालाब के किनारे झाड़ियों मे से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-रफीक अहमद पुत्र इकबाल अहमद निवासी पुरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 52 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 464/2024 धारा 103(1)/238 BNS थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1- प्र0नि0 निहार नन्दन कुमार, का0 इजहार अंसारी, का0 आलोक रंजन, म0का0 शिवानी सिंह थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ