TV 20 NEWS ||BALLIA: थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गोवंश व बछड़ा सहित मोटरसाइकिल बरामद
थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 09 राशि गोवंश (गाय) व 10 राशि बछड़ा सहित 01 अदद मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 60 BD 4298 बरामद ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के सफल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.12.24 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के प्रशिक्षु उ0नि0 सूरज पटेल मय हमराह हे0का0 विरेन्द्र यादव व का0 सुनील शाह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे बंशीबाजार के पास मौजूद थे कि हस्बुल तलब उ0नि0प्र0 प्रशान्त दूबे मौके पर उपस्थित आये पुलिस टीम द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील होकर चेकिंग की जा रही थी कि ढोरीडीह मोड़ के पास से 01 नफर अभियुक्त लल्लन पुत्र रामआशीष उम्र 50 वर्ष सा0 मुईया PS सिकन्दरपुर जनपद बलिया को समय करीब 06.00 AM बजे 09 राशि गोवंश (गाय) व 10 अदद बछड़ा सहित 01 अदद मोटर साइकिल रजि0 नं0 UP 60 BD 4298 के साथ पकड़ लिया गया, जबकि 04 सहअभियुक्त/गौ तस्कर मौके से फरार हो गये । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिकन्दरपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पूछताछ अभियुक्त-
अभियुक्त से बरामद शुदा मवेशियों के बारे मे कडाई से पूछने पर बताया कि साहब हमलोग पशुओ को आस पास से पकड़ कर वध हेतु बिहार ले जाते हैं, आज भी इन पशुओं को बध हेतु बिहार लेकर जा रहे थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिये गये हम लोगो का यही पेशा है हम यही धन्धा करके परिवार का पालन पोषण करते हैं ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 384/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. लल्लन पुत्र राम आसीष निवासी मुईया थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष
वांछित अभियुक्त-
1. 04 नफर (मौके से फरार)
बरामदगी-
1. 09 राशि गोवंश (गाय)
2. 10 राशि बछड़ा
3. 01 अदद मोटर साइकिल रजि नं0- UP 60 BD 4298
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रशि0उ0नि0 सूरज पटेल थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. प्रशि0 उ0नि0 श्री प्रशान्त दुबे थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
3. का0 सुनील साह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
4. हे0कां0 वीरेन्द्र लाल यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया