*TV20 NEWS || SONBHADRA: 2 साल से लापता पति का अचानक आया फोन… मिलने पहुंची पत्नी का कमरा खोलते ही उड़े होश!*

लखनऊ। प्रदेश सोनभद्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां दो साल से गायब पति ने एक दिन अचानक अपनी पत्नी को फोन किया। पति की आवाज सुनकर पत्नी खुश हो गई। पति ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही पत्नी मिलने के लिए पहुंची तो उसके होश उड़ गए। वहां पति के साथ एक औरत थी। पत्नी ने उस औरत के बारे में पूछा. पति बोला- ये मेरी गर्लफ्रेंड है। फिर पति ने गर्लफ्रेंड संग मिलकर पत्नी को बेहरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि चोपन थाना क्षेत्र के डाला में पति ने आर्केस्ट्रा डांसर के चक्कर में पड़कर अपनी पत्नी को पहले मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद पति और प्रेमिका डांसर के परिजनों ने मिलकर पत्नी की पिटाई कर डाली। पिटाई में महिला गंभीर रूप से घायल है। आरोप है कि प्रेमिका और उसके परिवार के सात आठ लोगों ने चाकू और लोहे की रॉड से उसकी पीटा की है। पिटाई से मौके पर अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर महिला को बचाया।
पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट की रहने वाली महिला ने बताया। मेरा पति ऑर्केस्ट्रा चलाता है। इसकी मुझे जानकारी नहीं थी। वहां एक महिला डांसर से उसका अफेयर चल रहा है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं थी। दो साल पहले पति अचानक घर छोड़कर चला गया. फिर रविवार को अचानक उसने मुझे फोन करके डाला स्थित एक घर में मिलने बुलाया. मैं वहां पहुंची तो कुल 7 लोग कमरे में थे। तब पति और उसकी गर्लफ्रेंड समेत 7 लोगों ने मुझे मारना पीटना शुरू कर दिया। लोहे की रॉड से हमला किया। साथ ही चेहरे पर भी चाकू से वार किए।
महिला का आरोप है कि पति ने उसके नाम पर 6 लाख रुपये का लोन ले रखा है। मैं बस इतना चाहती हूं कि पति लोन के पैसे चुकाए। बाकी मुझे उससे कोई रिश्ता नहीं रखना। वो चाहे जहां मर्जी जिस मर्जी के साथ रहे। लेकिन उसने जो मेरे साथ मारपीट की है। उसके लिए भी उसे सजा जरूर मिले।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot