TV 20 NEWS || AZAMGARH : हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 16.12.2024

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 16.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-

01.थाना पवईः हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना/इतिहास
अवगत कराना है कि दिनांक 05.12.2024 को वादी प्रशान्त यादव पुत्र रमाशंकर निवासी सरायपुल थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना पवई पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 05.12.24 को विपक्षी विरेन्द्र पुत्र घुरवीन , अंकित पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम सरायपुल थाना पवई जनपद आजमगढ़ द्वारा मिल कर दुकान के अन्दर रात्रि में मेरे पिता रमाशंकर यादव पुत्र वंशराज यादव की हत्या कर दी गयी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 370/24 धारा 103(1)/61(2) बीएनएस बनाम उपरोक्त के पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 16.12.2024 को थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त वीरेन्द्र यादव पुत्र घुरबीन यादव निवासी सरायपुल थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 53 वर्ष को बागबहार पुलिया के पास से समय 10.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पूछताछ का विवरण–
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेरे पड़ोस के रहने वाले रमाशंकर यादव पुत्र स्व0 वंशराज यादव जो पाँच भाई है बड़ा परिवार है जिसके नाते वह लोग मेरे परिवार को हमेशा दबाते चले आये है मेरे पिता जी भी अकेले थे और मै भी अकेला था जो इनलोगो के आधे के हिस्सेदार था लेकिन यह लोग कई जगहो पर जमीन बराबर न देकर अधिक जमीन कब्जा किये हुए थे जहा भी हमलोग जमीन वगैरह लेते थे वहा पर कोई न कोई व्यवधान उत्पन्न करते थे और मुकदमा करके हमलोगो को परेशान करते थे मेरे घर से सड़क पर जाने वाले रास्ते में दाहिने तरफ मेरा खेत था जिसपर भी खेत भी काफी दिन तक कब्जा किये रहे जब हमारे लड़के बडे हुए तब वह खेत छोड़े तथा वर्ष 2023 में मैने सन्तोष यादव पुत्र रामअजोर यादव आदि से घर के बगल में करीब 2 बिस्सा जमीन बैनामा कराया था जिसपर आधे में कब्जा हमलोगो का था आधा मेरे विपक्षी रमाशंकर आदि कब्जा किये थे जिसपर हमलोग कब्जा करने के लिए गये तो इनलोगो ने कब्जा नही करने दिये तथा मेरी माँ इनरदेई को भी इनलोगो ने भी मारा पिटा था जिसके कारण मेरी माँ चारपाई पर लगभग 6 माह तक पड़ी रही मै काफी परेशान था, जिससे यह घटना मेरे द्वारा कृत्य हो गया।