TV 20 NEWSll AZAMGARH, थाना- कप्तानगंजः चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

*04.थाना- कप्तानगंजः चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*

*पूर्व की घटना/इतिहास–*

दिनांक- 17.12.24 को वादी मुकदमा श्री आनन्द कुमार सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम- हिस्सामुद्दीनपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दिया कि वादी के खेत मे ट्बेल के पास हैन्ड पम्प की बोरिंग है जिसे अभियुक्त विकास प्रजापति S/O हरिगुन प्रजापति निवासी ग्रा0 हिस्सामुद्दीनपुर थाना कप्तानगंज आमजगढ़ के द्वारा दिनांक 17-12-2024 दिन में 2 बजे खोल कर चोरी ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 416/24 धारा- 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ। जिसकी विवेचना उ0नि0 रमेश चन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।

*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–*

दिनांक 18.12.24 को उ0नि0 रमेश चन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विकाश प्रजापति पुत्र हरगुन प्रजापति उम्र करीब 29 वर्ष निवासी ग्राम हिसामुद्दीनपुर( समधीपुर) थाना कप्तानगंज आजमगढ़ कोचोरी का हैण्ड पम्प (इण्डिया मार्का) के साथ कोयलसा मार्ग पर स्थित जफरामऊ जगंल से समय करीब 12.00 बजे जफरामऊ जगल कप्तानगंज से मय माल के गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।