*TV20 NEWS || AZAMGARH : पीड़ित ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन नगरपालिका बाबू पर जालसाजी का लगाया आरोप*

पीड़ित ने जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन नगरपालिका बाबू पर जालसाजी का लगाया आरोप

आजमगढ़ जनपद में बिलरियागंज नगर पालिका के फलानगर निवासी पीड़ित इम्तियाज पुत्र मोहम्मद सईद ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिलरियागंज नगर पालिका में लिपिक पद पर रफीउल्लाह ग्राम छीही थाना बिलरियागंज एक दबंग किस्म का बाबू है इसके द्वारा जालसाजी कर मेरे मकान संख्या 3 पठान टोला को मेरा नाम हटकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से एलाट कर दिया गया है जिस पर उसका भी कब्जा है। कब्जेदार द्वारा आए दिन मुझे गाली गलौज जान व जान से मारने की धमकी देना जिसे मैं और मेरा पूरा परिवार दशक में है किसी दिन अपनी घटना होने की संभावना है पीड़ित का कहना है कि जब से बिलरियागंज नगर पालिका बना है तब से यह लिपिक यहां पर लगभग 34 वर्षों से कार्य कर रहे हैं इसके संदर्भ में पीड़ित ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए बिलरियागंज नगर पालिका के लिपिक रफीउल्लाह का इस प्रकरण में आय से अधिक संपत्ति का गहन जांच कराकर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई किए जाने व अपने मकान के संदर्भ में न्याय की गुहार भी लगाई है।