TV20 NEWS*||*AZAMGARH,उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 2025 की परीक्षा समय-सारिणी जारी की

आजमगढ़ 19 दिसम्बर– जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मुंशी/मौलवी (सेकेण्ड्री फारसी/अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री फारसी/अरबी) परीक्षा वर्ष 2025 से सम्बन्धित समय-सारिणी निर्गत की गयी है जिसमें मदरसा स्तर से आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने की तिथि 13 दिसम्बर 2024 से 31 दिसम्बर 2024 तक, निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 28 दिसम्बर 2024 है एवं मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 02 दिसम्बर 2025 है। मुंशी/मौलवी एवं आलिम स्तर की मान्यता प्राप्त प्रत्येक मदरसों द्वारा परीक्षा आवेदन अनिवार्य रूप से भरा जाना है यदि जिन मदरसों द्वारा परीक्षा आवेदन नहीं भरा जाता है तो उनके विरूद्ध उ0प्र0 अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन एवं सेवा विनियमावली 2016 में निहित व्यवस्थान्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
उन्होने जनपद के मुंशी/मौलवी एवं आलिम स्तर की मान्यता प्राप्त सभी मदरसों को सूचित किया है कि उक्त समय-सारिणी के अनुसार मदरसा बोर्ड परीक्षा-2025 से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-19.12.2024——–