TV20 NEWS*||*BALLIA: थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
थाना हल्दी जनपद बलिया पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने वाले 03 नफर वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन व पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बैरिया महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना हल्दी पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक-18.12.2024 को समय लगभग शाम 7.30 बजे पंकज कुमार यादव पुत्र श्री परमहंश यादव को अंकित कुमार शर्मा पुत्र स्व0 जय राम शर्मा, दीपक यादव पुत्र कमेश्वर यादव व शन्नी यादव पुत्र शिवकुमार यादव समस्त निवासीगण ग्रा0 गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया, एक साथ माँ बहन की भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्का से मार रहे थे कि पकंज के शोर गुल पर त्रिदेव शाह उर्फ दीपक पुत्र परमात्मा शाह व मनीष यादव पुत्र श्री आशनरायण यादव बीच बचाव करने पहुंचे कि मारने कि नियत से शन्नी यादव पुत्र शिवकुमार यादव उपरोक्त ने चाकू से त्रिदेव शाह उर्फ दीपक पुत्र परमात्मा शाह के गर्दन पर मारा कि वह अपने बाएँ हाथ से चाकू पकड़ा जिससे उसका बायां हाथ पर चोट लग गया जिस पर पीड़ित द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थनीय पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आज दिनांक 19.12.2024 को उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराह द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी में थाना क्षेत्र गायघाट जाने वाले मार्ग पर गहलौत बस्ती के पास बने यात्री शेड के पास मु0अ0सं0 219/2024 धारा 3(5),109,115(2),352,351(3) BNS व बढ़ोत्तरी धारा 4/25 आर्मस एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण 1. अंकित शर्मा पुत्र जयराम शर्मा 2. सनी यादव उर्फ शन्नी पुत्र शिवकुमार यादव 3. दीपक यादव पुत्र कमेश्वर यादव समस्त निवासीगण गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया को समय 06.20 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
सम्बन्धित अपराधः-
1.मु0अ0सं0 219/24 धारा 3(5),109,115(2),352,351(3) BNS व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
अभियुक्तों का नाम व पता-
1. अंकित शर्मा पुत्र जयराम शर्मा उम्र करीब 18 वर्ष निवासी गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
2. सनी यादव उर्फ शन्नी पुत्र शिवकुमार यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
3. दीपक यादव पुत्र कमेश्वर यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी गायघाट थाना हल्दी जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना हल्दी जनपद बलिया ।
1. उ0नि0 श्री उदय प्रताप सिंह थाना हल्दी जनपद बलिया ।
2. हे0का0 श्याम मौर्या थाना हल्दी जनपद बलिया ।
3. का0 अजय कुमार यादव थाना हल्दी जनपद बलिया ।