TV 20 NEWS || LUCKNOW : डीएसपी के आपत्तिजनक पोस्ट करने पर विवाद, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल!

लखनऊ। शामली में चर्चित डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई। उन्होंने एक आपत्तिजनक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। इस पोस्ट के खिलाफ बीजेपी की ओर से एक्स पोस्ट पर शिकायत की गई थी, जिसके बाद डीएसपी ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। खबर के मुताबिक डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा द्वारा टैक्स को लेकर सरकार पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ऊपर मीम बनाकर डाली गई पोस्ट को शेयर किया था। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।
डीएसपी की इस पोस्ट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पडा़। एक्स पोस्ट पर लोगों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई कि वर्दी में रहकर एक अधिकारी सरकार के खिलाफ कैसे इस तरह की पोस्ट शेयर कर सकता है। उन्होंने इसे अनुशासनहीनता बताया। भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर सोशल मीडिया हेड शिवांश श्रीजी ने इसकी एक्स पोस्ट पर शिकायत की, जिसके बाद डीएसपी को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी। डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर चर्चित डीएसपी रही है. उन्हें लेडी सिंघम के तौर भी जाना जाता है। वो सोशल मीडिया पर अपनी रील को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है।
इससे पहले श्रेष्ठा ठाकुर उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब उन्होंने अपने पूर्व रोहित राज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी कि रोहित ने आईआरएस अफसर बनकर एक मेट्रीमोनियल साइट के जरिए उनके साथ शादी की थी लेकिन, बाद में पता चला कि वो आईआरएस नहीं है। बल्कि वो उनके नाम से लोगों से वसूली कर रहा था। इस बात का खुलासा होने के बाद शादी के दो साल बाद उन्होंने रोहित राज से तलाक ले लिया।