*TV20 NEWS || AZAMGARH : हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान*

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 20.12.2024, जनपद आजमगढ़

हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 20.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-

01.थाना सरायमीरः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
अवगत कराना है कि दिनांक 19.12.2024 को उ0नि0 अभिषेक सिंह व उ0नि0 अखिलेश यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मो0 असलम पुत्र स्व0 अब्दुल हमीद ग्राम बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 .315 बोर के साथ कमालपुर मोड़ के पास से समय 23.00 पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 651/24 धारा 3/25 आयुद्य अधि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0- 0251/2016 धारा 379, 41, 411, 419, 420 थाना कोतवली जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 651/24 धारा 3/25 आयुद्य अधि0 थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 387/10 धारा 110 जी भारतीय दंड संहिता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 486/10 धारा 3(4) गुंडा अधिनियम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
5.मु0अ0सं0 549/10 धारा 110 भारतीय दंड संहिता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
6. मु0अ0सं0 731/10 धारा 307 भारतीय दंड संहिता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
7. मु0अ0सं0 869/10 धारा 302 भारतीय दंड संहिता थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
8. मु0अ0सं0 1736/11 धारा 8/20 स्वापक औषधि अधिनियम थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़