*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना जहानागंजः बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार*

02. थाना जहानागंजः बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाला वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
अवगत कराना है कि दिनांक 17.12.2024 को गुन्जन यादव अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह बिजली विभाग के कर्मचारी श्री रामदुलार गुप्ता (लाइनमैन), श्री प्रिन्श यादव, एवं श्री रामाश्रय राम, सुनील यादव के उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत दिनांक 17.12.2024 को बिजली विभागीय कार्य में एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत बकायेदारों का बिल जमा कराये जाने एवं बकायेदारों का बकाया जमा न करने पर उच्चअधिकारियों के निर्देशानुसार विच्छेदन कराये जाने के दौरान ग्राम असोना में उपभोक्ता हरिकेश सिंह पुत्र श्री लल्लू सिह ग्राम व पोस्ट अशोना थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ के संयोजन संख्या 093951XXXX पर 20841 = 00 (रुपये बीस हजार आठ सौ इक्कतालिस) बकाया होने, जिसका विद्युत विल इनके द्वारा जमा करने से मना कर देने पर उच्चाधिकारियो के निर्देशन के क्रम में इनका केबल विच्छेदित के दौरान आऱोपीगण द्वारा एक राय होकर वादी मुकदमा को लोहे के कड़े एव हेलमेट तथा लात घूसे से मारने पीटने जिससे वादी मुकदमा के बेहोश हो जाने व बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों रामदुलार गुप्ता एवं प्रिन्स यादव को भी हेलमेट व लोहे की चुल्हा से प्रहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी कर्मचारी पर हमला करने के सम्बन्ध में दिया जिनको तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 619/24 धारा 121(1), 132, 115(2), 110, 3(5) BNS दिनांक घटना 17.12.24 समय 15.50 बजे घटनास्थल वहद ग्राम असोना वफासला 14 किमी उत्तर व दिनांक सूचना रपट कायमी हाजा तारीखी इमरोजा वमुद्यैयत श्री गुन्जन यादव उपरोक्त बनाम 1. हरिकेश सिंह पुत्र लल्लू सिह, 2. आकाश सिंह पुत्र रमेश सिंह, 3. रणविजय सिंह पुत्र रतन सिंह, 4. हिमांशू सिंह पुत्र विजयी सिंह, 5. रमेश सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासीगण ग्राम व पोस्ट अशोना थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 श्री मदन कुमार गुप्ता द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 20.12.2024 उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी असोना थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 28 वर्ष को सिक्सलेन पुल के नीचे असोना के पास सेसमय 11.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।