*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़: कोतवाली पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,मोबाइल चोरी मामले में पुलिस ने नरेन्द्र कुमार और रवि यादव को किया गिरफ्तार*
.थाना- कोतवालीः वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना / इतिहास –
अवगत कराना है कि वादी शमसुल हसन पुत्र स्व0 मुस्तफा हुसैन निवासी KHA 425 दाऊद नगर फैजुल्लागंज लखनऊ द्वारा दिनांक 20.05.2024 को सूचना दी गयी कि वादी आजमगढ़ फर्स्टक्रार्ड स्टोर नगर पालिका पे नौकरी करता हैँ । दिनांक 13.02.2024 को सायंकाल 9.15 बजे क्लेक्ट्रेट पार्क के पास अपना मोबाईल नं098894xxxx मोबाईल सेट सैमसंग A71 हाथ से गिर गया, एक मोटरसाईकिल से दो लड़के आये थे और मेरा मोबाईल फोन चुरा कर लेकर चले गये, उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना प्रत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0312/2024 धारा 382 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 19.12.2024 को उ0नि0 यश सिंह पटेल, उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्तगण 1. नरेन्दर कुमार पुत्र स्व0 सीता राम निवासी बनियापार थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ उम्र 21 वर्ष 2. रवि यादव उर्फ बाढ़ू पुत्र सुनील यादव निवासी उंचागांव थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को दिनांक 19.12.24 को समय 12.50 बजे सहित शहर के तरफ से बन्धे वाली सडक के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।