TV20 NEWS*||*MAU,ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने को लेकर फ्रॉडर द्वारा VYOM एपलिकेशन डाउनलोड कराकर किये गये फ्रॉड का 104899 रुपये वादी के खाते में वापस कराया गया–

ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने को लेकर फ्रॉडर द्वारा VYOM एपलिकेशन डाउनलोड कराकर किये गये फ्रॉड का 104899 रुपये वादी के खाते में वापस कराया गया–
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्रि के पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में थाना मुहम्मदाबाद में पंजीकृत अभियोग 150/24 धारा 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट में थाना मुहम्मदाबाद साइबर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी द्वारा ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने को लेकर फ्रॉडर द्वारा VYOM एपलिकेशन डाउनलोड कराकर किये गये फ्रॉड 174600 रुपये मे से 104899 रुपये को वादी के खाते मे वापस कराया गया।
किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ ओटीपी शेयर न करें, जालसाजों से सावधान रहे एवं किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होने पर साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये।
बरामदकर्ता पुलिस टीम–
प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद श्री रविन्द्रनाथ राय, श्री ओमप्रकाश यादव नि0 अपराध, श्री हरेन्द्र यादव प्रभारी नि0 साइबर क्राइम थाना, उ0नि0 श्री अविनाश यादव, उ0नि0 श्री देवेश मिश्र, हे0आ0 संजय गुप्ता, आ0 दयानाथ मौर्य, म0आ0 प्रियंका मिश्रा थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ ।