TV20 NEWS*||*BALLIA: जनपद में आयोजित होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा/सहायता हेतु जनपद बलिया के थाना कोतवाली में की गयी बैठक

उपजिलाधिकारी सदर महोदय द्वारा जनपद में आयोजित होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा/सहायता हेतु जनपद बलिया के थाना कोतवाली में की गयी बैठक ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में आज दिनांक 20.12.2024 को श्रीमान उपजिलाधिकारी श्री आत्रेय मिश्रा सदर महोदय व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा चौकी ऑक्डेनगंज पर रिक्शा यूनियन के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 22.12.2024 को जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित PCS प्री परीक्षा के संबंध में मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और रिक्शा चालकों को निर्देश दिया गया कि अभ्यर्थियों से उचित किराया लेने और परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने को कहा गया व रात्रि में परीक्षार्थियों के लिए रुकने के लिए स्थान न मिलने पर रैन बसेरों बनकटा मोहल्ला व कोतवाली बलिया के बगल में रैन बसेरे में रहने की उचित व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गयी है । रैन बसेरों में महिलाओं और पुरुषों हेतु अलग-अलग व्यवस्था की गई है । किसी भी अभ्यर्थियों/परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासनिक अधिकारियों के नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते है । थाना कोतवाली और SDM सदर का नंबर से भी अवगत कराया गया ।