TV20 NEWS*||*AZAMGARH: ऑपरेशन कनविक्शन”: दहेज हत्या मामले में 3 आरोपी दोषी करार,3 आरोपियों को 10 साल की सजा और 20 हजार का जुर्माना लगाया
“ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत जनपदीय पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप 03 आरोपी अभियुक्तों को मा0 न्यायालय द्वारा दहेज हत्या के आरोप में दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20-20 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।
थाना अतरौलिया- दहेज हत्या के 03 आरोपी अभियुक्त को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास व 20-20 हजार रूपये जुर्माना से किया गया दण्डित
➡ दिनांक- 28.10.2018 को वादी मुकदमा राम उजागिर राजभर पुत्र स्व0 रामसुमेर राजभर निवासी चुमकुनी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना अतरौलिया पर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक-28.10.2018 को विपक्षी 1.अरविन्द राजभर पुत्र रामशब्द, 2. ओम प्रकाश पुत्र रामशब्द, 3. राम शब्द पुत्र महाबल समस्त निवासीगण सहानपटटी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए मार दिया गया था।
➡ अभियुक्तों के विरूद्ध थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0- 18/2018 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ पाक्सों एक्ट पंजीकृत किया गया ।
➡ अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया।
➡ मुकदमा उपरोक्त में 13 गवाह परीक्षित हुए है।
➡जिसके क्रम में दिनांक- 20.12.2024 को मा0 न्यायालय ASJ-3 द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अरविन्द राजभर पुत्र रामशब्द, 2. ओम प्रकाश पुत्र रामशब्द, 3. राम शब्द पुत्र महाबल समस्त निवासीगण सहानपटटी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को दोषसिद्ध पाते हुए प्रत्येक को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास व 20-20 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।