TV20 NEWS*||* BALLIA: पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में आयोजित होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा के पूर्व रिहर्सल करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में आयोजित होने वाली पीसीएस-प्री परीक्षा के पूर्व रिहर्सल करते हुए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रान्त वीर के द्वारा आज दिनांक 21.12.2024 को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया के हॉल में मीटिंग करते हुए दिनांक-22.12.2024 को जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली PCS प्री परीक्षा के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में बस स्टॉप पर हेल्प डेस्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को समय से व सतर्कतापूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान श्रीमान अपर जिलाधिकारी महोदय श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कृपा शंकर, वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया श्री आनन्द दूबे , उपजिलाधिकारी सदर श्री आत्रेय मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह व अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहें।