*TV 20 NEWS || JAUNPUR : पुलिस पर फायरिंग करने वाले शातिर अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, फरार साथी की तलाश जारी*

प्रेस नोट

दिनांक 22.12.2024
थाना महाराजगंज, जौनपुर।

थाना महाराजगंज पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में शातिर पशु तस्कर गोली लगने से घायल/ गिरफ्तार, मौके से एक अभियुक्त फरार, कब्जे से एक तमंचा ,खोखा व जिंदा कारतूस बरामद-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महराजगंज मय हमराह के थाना स्थानीय से प्रस्थान कर चौकी क्षेत्र राजाबाजार में भ्रमण व रोकथाम-जुर्म तलाश अपराधी में कार्यरत थे कि कस्बा राजाबाजार में उ0नि0 श्री मंशाराम गुप्ता प्रभारी पुलिस चौकी राजाबाजार व का0 रणजीत सिंह मिले, चर्चा करते हुए उ0नि0 श्री शिवप्रसाद पाण्डेय प्रभारी चौकी ABS थाना महाराजगंज को मय हमराह हे0का0 रामानन्द के तलब कर सघन चेकिंग किया रहा था, पुलिस टीम भ्रमण करते भोगीपुर कठार पुलिया वार्डर प्रतापगढ पर पहुंची कि अचानक प्रतापगढ क्षेत्र की ओर से एक मोटर साइकिल आती दिखाई पड़ी। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल चालक ने मोटरसाइकिल न रोकते हुए पुलिस वालो को लक्ष्य साध कर जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायर कर दिया। उक्त बदमाश पीछे मुड़ कर भागना चाहे कि पीछे बैठे बदमाश ने पुनः पुलिस वालों पर लक्ष्य लेकर हत्या करने के आशय से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष द्वारा सरकारी पिस्टल से एक राउन्ड फायर किया गया, गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी और वह पुलिया से दस कदम पहले गिर गया । अन्य बदमाश मोटर साइकिल चालक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट से प्रतापगढ़ क्षेत्र में भाग गया । घायल बदमाश के पास जाके देखा गया तो पैर में गोली लगी थी और खून बह रहा था। टार्च की रोशनी में देखा गया तो बदमाश के बगल एक देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस भूमि पर पड़ा था पूछने पर घायल बदमाश ने आपना नाम शब्बीर S/O सत्तार साकिन मुरादपुर कोटिला थाना वदलापुर जनपद जौनपुर उम्र 45 वर्ष तथा भागे हुए अपने साथी का नाम असीन S/O साविर खान सा. मुरादपुर कोटिला थाना वदलापुर जिला जौनपुर बताया । घायल बदमाश को समय 01.40 बजे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी महाराजगंज जौनपुर भेजा गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर (घायल)

फरार अभियुक्त-
1. असीन पुत्र साविर खान निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।

पंजीकृत मुकदमा-
1. मु0अ0सं0 197/24 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना महाराजगंज जौनपुर ।

आपराधिक इतिहास- अभियुक्त शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी कोटिला थाना बदलापुर जनपद जौनपुर
1. मु0अ0सं0 251/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
2. मु0अ0सं0 431/19 धारा 379/411 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
3. मु0अ0सं0 59/21 धारा 336/380/411/457 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
4. मु0अ0सं0 80/21 धारा 336/379/411/427 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
5. मु0अ0सं0 108/21 धारा 379/411 भादवि थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
6. मु0अ0सं0 109/21 धारा 307/34 भादवि व 3(1) उ0प्र0 गैगस्टर अधि0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर ।
7. मु0अ0सं0 99/21 धारा 336/379/411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0 105/21 धारा 379/411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
9. मु0अ0सं0 11/20 धारा 379 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
10. मु0अ0सं0 147/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
11. मु0अ0सं0 331/19 धारा 382/506 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
12. मु0अ0सं0 348/19 धारा 379 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
13. मु0अ0सं0 351/19 धारा 379 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
14. मु0अ0सं0 306/19 धारा 379 भादवि थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।

बरामदगी-
• 1-एक तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने व मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पाण्डेय थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
2. उ0नि0 मंशाराम गुप्ता चौकी प्रभारी राजाबाजार थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 शिवप्रसाद पांडेय चौकी ABS थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
4. हे0का0 रामानन्द यादव थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
5. का0 रणजीत सिंह थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
6. का0 अश्वनी कुमार थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
7. का0 विकास कुमार थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।
8. का0 रणविजय यादव थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर ।