TV 20 NEWSll AZAMGARH, हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान
*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 22.12.2024*
*हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 22.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-
*01.थाना- कोतवालीःचोरी गये सामान के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार ।*
*पूर्व की घटना / इतिहास –*
वादी धर्मेन्द्र यादव पुत्र सोहित साकिन बनाखुर्द थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि प्रार्थी की गाड़ी ई रिक्सा जिसका नम्बर यू0पी0- 50 डी0टी0 xxxx है। दिनांक 05/6-09-2024 को रात में विपिन हार्डवेयर स्थान मड़या जयराम निकट बवाली मोड की दुकान पर खड़ी थी चोरी हो गयी। जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 506/24 धारा 303(2) बीएनएस दि. 13.9.24 को पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–*
दिनांक 21.12.24 को उ0नि0 राज नारायण पाण्डेय चौकी प्रभारी बदरका, उ0नि0 यशि सिंह पटेल, उ0नि0 रवि कुमार गौतम, कां0 अप्पू कुमार, कां0 बसन्तलाल, कां0 विकास सरोज थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त सचिन गौड़ पुत्र हरिकेश गौड़ निवासी काशीराम आवास कालोनी थाना कोतवाली आजमगढ उम्र 23 वर्ष को समय 21.45 बजे पुरानी जेल के गेट के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कब्जे से ई रिक्शा का चार्जर व 3000 रूपये माल मुकदमाती बरामद की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*आपराधिक इतिहास –*
1271/15394/511 भादवि कोतवाली आजमगढ़
2275/15307 भादवि कोतवाली आजमगढ़
3166/16 3(1) यू0पी0 गैंगे एक्ट कोतवाली आजमगढ़
4 320/16 41/411/419/420/467/468/471 भादवि कोतवाली आजमगढ़
5 64/19 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली आजमगढ़
6 367/19 393 भादवि कोतवाली आजमगढ़
7 378/19 392/411 भादवि कोतवाली आजमगढ़
8 348/19 379/411 भादवि कोतवाली आजमगढ़
9 147/20 3(1) यू0पी0 गैंगे एक्ट कोतवाली आजमगढ़
10 324/20 307 भादवि कोतवाली आजमगढ़
11 325/20 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली आजमगढ़
12 20/21 3(1) यू0पी0 गैंगे एक्ट कोतवाली आजमगढ़
13 04/22 147/148/149/307/382/411/414/420 भादवि सिधारी आजमगढ़
14 25/22 41/411/413/414 भादवि सिधारी आजमगढ़
15 95/22 325/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
16 98/22 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली आजमगढ़
17 182/19 34/394/411/420/467/468/471 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
18 32/23 3(1) यू0पी0 गैंगे एक्ट सिधारी आजमगढ़
19 506/24 303(2) BNS कोतवाली आजमगढ़
20 573/24 303(2) BNS कोतवाली आजमगढ़