*06. थाना – रौनापारः अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।*
दिनांक 21.12.24 को व0उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया हमराह द्वारा चेकिंग के प्राइमरी स्कूल चालाकपुर के बगल वाले बाग में से समय करीब 21.40 बजे अभियुक्त विशाल जायसवाल पुत्र राम जायसवाल निवासी-चांदपट्टी थाना-रौनापार,जनपद आजमगढ उम्र करीब 27 वर्ष को 1.450 किग्रा नाजायज गांजा के साथ नियमानुसार हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0 476/24 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 476/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रौनापार आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 237/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रौनापार आजमगढ़