TV 20 NEWSll AZAMGARH, जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया कि शासन द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित
प्रेस नोट
आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बताया कि शासन द्वारा माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन अर्थात प्रथम व तृतीय शनिवार को यदि सार्वजनिक अवकाश पड़ता है तो उक्त तिथि का सम्पूर्ण समाधान दिवस अगले कार्य दिवस को आयोजित किया जायेगा, जिससे जन समस्याओं के निस्तारण में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके।
उक्त के क्रम में जनपद समस्त तहसीलों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने हेतु चक्रानुक्रम कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 04 जनवरी 2025 को तहसील फूलपुर, 18 जनवरी को निजामाबाद, 01 फरवरी को सदर, 15 फरवरी को मार्टीनगंज, 01 मार्च को बूढ़नपुर, 15 मार्च को मेंहनगर, 05 अप्रैल को सगड़ी, 19 अप्रैल को लालगंज, 03 मई को फूलपुर, 17 मई को निजामाबाद, 07 जून को सदर एवं 21 जून 2025 को तहसील मार्टीनगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जायेगा।
इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एवं मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 04 जनवरी 2025 को तहसील कलेक्ट्रेट, सदर एवं बूढ़नपुर में क्रमशः, 18 जनवरी को मेंहनगर, कलेक्ट्रेट एवं सगड़ी में क्रमशः, 01 फरवरी को फूलपुर, मार्टिनगंज एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 15 फरवरी को कलेक्ट्रेट, निजामाबाद एवं सदर में क्रमशः, 01 मार्च को सदर, कलेक्ट्रेट एवं मेंहनगर में क्रमशः, 15 मार्च को निजामाबाद, फूलपुर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 05 अप्रैल को कलेक्टेªट, बूढ़नपुर एवं मार्टीनगंज में क्रमशः, 19 अप्रैल को मार्टिनगंज, कलेक्ट्रेट एवं निजामाबाद मे क्रमशः, 03 मई को सगड़ी, लालगंज एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः, 17 मई को कलेक्ट्रेट, सगड़ी एवं लालगंज में क्रमशः, 07 जून को बूढ़नपुर, कलेक्ट्रेट एवं फूलपुर में क्रमशः, 21 जून 2025 को लालगंज, मेंहनगर एवं कलेक्ट्रेट में क्रमशः आयोजित किया जायेगा।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-23.12.2024——–