TV 20 NEWSll AZAMGARH, मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पंजीयन जागरुकता अभियान व बिल जारी करने-बिल लेने हेतु जागरुकता अभियान
प्रेस नोट
आजमगढ़ 23 दिसम्बर– मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की प्रेरणा से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे पंजीयन जागरुकता अभियान व बिल जारी करने-बिल लेने हेतु जागरुकता अभियान के क्रम में विगत कई माहों से छांेटे-छोटे सेमिनार एवं गोष्ठियों के आयोजन व विभिन्न बाजारों में सम्मानित पंजीकृत/ अपंजीकृत व्यापारियों से सम्पर्क करते हुए पंजीयन लेने हेतु अपंजीकृत व्यापारियांे को जागरुक किये जाने हेतु मुख्यालय/शासन के निर्देशानुसार आज नेहरु हाल सभागार आजमगढ में मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें व्यापार मण्डल की ओर से श्री संत प्रसाद अग्रवाल, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री पद्माकर लाल वर्मा , श्री अजय अग्रवाल, इत्यादि उपस्थित हुए व विभाग की ओर से श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त ग्रेड-1, राज्य कर , वाराणसी जोन द्वितीय , वाराणसी, श्री वी0पी0राम, अपर आयुक्त ग्रेड-2 वि0.अनु0शा0 ,वाराणसी जोन द्वितीय , वाराणसी, श्री श्रीराम सरोज, संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर आजमगढ सम्भाग, आजमगढ, श्री धीरज कुमार राय, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, श्री संजय कुमार शर्मा उपायुक्त, राज्य कर व समस्त सहायक आयुक्त, समस्त राज्य कर अधिकारी, समस्त कर्मचारी एवं विद्वानगण उपस्थित हुए।
इस अवसर पर श्री जे0एन0पाण्डेय, उपाध्यक्ष बार कौसिंल उ0प्र0 भी उपस्थित हुए और उन्होनें भी अनेक मार्गदर्शन किये और कुछ सलाह भी दिये। उक्त मेगा सेमिनार में जनपद-आजमगढ़ के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पंजीकृत व अपंजीकृत व्यापारीगण सम्मिलित हुए। उक्त मेगा सेमिनार में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के तहत व्यापारियों को मिलने वाली पेंशन व मा0 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही जी0एस0टी0 रिटर्न के सरलीकरण से अवगत कराया गया। उक्त मेगा सेमिनार में जनपद-आजमगढ़ के सम्मानित व्यापारियों विशेषकर अपंजीकृत व्यापारियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाया और उक्त विभागीय कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीराम सरोज, (कार्यपालक) राज्य कर आजमगढ सम्भाग, आजमगढ द्वारा बताया गया कि-पंजीकृत व्यापारियों के लिये रु0-1000000 की दुर्घटना बीमा योजना की व्यवस्था है एवं रुपया-15000000 टर्नओवर तक के व्यापारियों के लिये पेंशन योजना लागू की गई है जिसमें 18 से 40 साल के उम्र तक रु0-55 से रु0-200 तक का अंशदान करने पर 60 वर्ष के उम्र के पश्चात् के बाद न्यूनतम रु0-3000 मासिक पेंशन की व्यवस्था है। इन योजनाओं के लाभ के लिये जरुरी है कि सभी व्यापारी जी0एस0टी0 पंजीयन अवश्य करा लें।
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों में जनपद के विभिन्न अंचलों एवं विभिन्न प्रमुख बाजारों के पदाधिकारियों के साथ-साथ अधिकांश मात्रा में संबंधित व्यापारी भाई-बहन उपस्थित रहे, जिनमें शहर व्यापार मण्डल के श्री संत प्रसाद अग्रवाल, श्री पद्माकर लाल वर्मा, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री इफ्तेखार अहमद, श्री सुल्तान अहमद, श्री सुआल प्रसाद गौंड, श्री रंजन राय,, श्री सुभाष सिंह, श्री अशोक शर्मा, आदि उपस्थित रहे और अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा पंजीयन बढाने में सहयोग का आश्वासन दिया गया ।
सेमिनार में ईमानदार व्यापारियों/करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिये खरीद-बिक्री का टर्नओवर छिपाने की पुरानी टेन्डेन्सी/सोच में परिवर्तन कर पूरा व्यापार दिखाने व पंजीयन लेकर इमानदारी से कर अदा कर व अपनी कैपिटल बढ़ाकर जीवन को सर्वथा सुखमय बनाने की अपील की गयी और भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए पंजीयन प्राप्त कर व कर अदा कर राष्ट्र एवं प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए स्वयं भी गौरवान्वित होने की अपील की गयी। अपने-अपने पास-पड़ोस के करापवंचन में संलिप्त सभी प्रकार के व्यापारियों के सम्बन्ध हेल्दी जीलस (स्वस्थ ईर्ष्या) की भी अनिवार्यता बताते हुए प्रोत्साहित करके व विभाग में शिकायत करके पंजीयन कराने व जांच करवाने हेतु अनुरोध प्रेरित किया गया।
व्यापार मण्डल के श्री पद्माकर लाल वर्मा, द्वारा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना अर्थात पेंशन योजना के अन्तर्गत अंशदान बढवार रु0-25000 या 30000 पेंशन की व्यवस्था किये जाने की मांग की गयी। आजमगढ़ के दोनों टैक्सबार के अध्यक्ष/महामंत्री व विद्वान अधिवक्तागण भी उपस्थित हुए तथा कुछ विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा भी कुछ समस्याएं रखी गयीं, जिनका समाधान किया गया कुछ अन्य सम्मानित व्यापारियो/व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने उद्बोधन व्यक्त किये।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-23.12.2024——–