TV 20 NEWSll AZAMGARH, सांसद धर्मेंद्र यादव ने अतरौलिया कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी परिवार के सिद्धांत और भावनात्मक रिश्तों की सराहना की

प्रकाशनार्थ

24/12/2024आजमगढ़

आज विधानसभा अतरौलिया में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाबूजी बलराम यादव और श्रद्धेय नेताजी ने जो समाजवादी परिवार बनाया है, वह केवल सिद्धांतों मात्र पर नहीं बना है बल्कि सिद्धांतों के साथ-साथ जो भावनात्मक रिश्ते हम समाजवादियों के हैं, आपस में किसी दूसरे दल के पास ऐसे भावनात्मक रिश्ते वाले न तो नेता है और ना ही कार्यकर्ता है। और यही जो श्रद्धेय नेता जी ने जज्बात फैलाए हैं लोगों के बीच और नेताजी के साथियों ने जो जिले जिले में जज्बात फैलाए हैं, मैं समझता हूं कि समाजवादियों के जो सबसे बड़ी पूंजी है वह यही आपस में जज्बात और भावनाएं हैं उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के बारे में मैं आज से नहीं बचपन से सुनता आ रहा हूं । समाजवादी विचारधारा और आजमगढ़ के बीच जो रिश्ते हैं, वह दुनिया की कोई ताकत उन रिश्तो को कमजोर कभी नहीं कर पाएगी

श्रद्धेय नेताजी ने जो कहा था कि इटावा मेरा दिल तो आजमगढ़ मेरी धड़कन है। तो वही चुनाव जीतने के दिन मैंने कहा था कि आजमगढ़ के लोगों आपकी सेवा करना केवल इसलिए मेरा फर्ज नहीं है कि आपने मुझे सांसद बना दिया, अपने सम्मान दे दिया।

सांसद और विधायक बनना तो बहुत छोटी बात है।आजमगढ़ के लोग आप नेताजी के दिल में रहने वाले लोग हैं इसलिए मुझे आपकी दिल से सेवा करनी है,और मैं करके दिखाऊंगा ।उन्होंने कहा कि जहां श्रद्धेय नेताजी ने आपको दिल से माना है, तो वही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश जी ने कहा कि आजमगढ़ मेरा दूसरा घर है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश जी ने यही बैठौली की चुनावी जनसभा में कहा था कि इटावा, मैनपुरी, कन्नौज समाजवादियों का घर है तो आजमगढ़ सबसे बड़ा घर है। और इसे साबित करके भी आजमगढ़ ने दिखाया ।

उन्होंने कहा कि आपको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिस उम्मीद और भरोसे से आपने हमें चुना है, और जिस तरह की परंपरा को आपने देखा है, जीया है।

मैं कोशिश करूंगा कि अपने आप को इस सांचे में ढल कर आपके लोगों के बीच रह करके आपकी सेवा करूं ।और आपको महसूस हो कि कोई नया सांसद नहीं है बल्कि यह नेता जी के संस्कारों में आदरणीय अखिलेश जी के नेतृत्व में ढल कर आपके बीच आया है।

अंत में उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर हम सबके लिए पूज्य तो है ही, हम सबके लिए ईश्वर तुल्य तो है ही वही बाबा साहब का अपमान करके देश के 90 फ़ीसदी लोगों का, जिनको हक और अधिकार बाबा साहब के कारण मिला है उनका भी अपमान करने का काम देश के गृहमंत्री ने किया है।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ने कार्यकर्ताओं को अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सम्मेलन में आने के लिए आभार प्रकट किया ।

बैठक में मुख्य रूप से श्री बलराम यादव पूर्व मंत्री,श्री सुभाष राय पूर्व विधायक, श्री सुभाष चंद जायसवाल चेयरमैन, श्री रामदुलार राजभर पूर्व मंत्री, श्री बर्मन यादव पूर्व प्रमुख, श्री, चंद्रशेखर यादव प्रमुख, श्रीमती प्रेमा यादव, श्री शकील अहमद प्रमुख, श्री राम नयन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।