TV20 NEWS || AZAMGARH : विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी, 25 कनेक्शन काटे, चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

पवई (Azamgarh)। विद्युत निगम और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को प्रतापपुर गांव में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने गांव में घर-घर जाकर कनेक्शन और विद्युत मीटर की गहन जांच की और अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लगभग 25 लोगों के कनेक्शन काट दिए। इसके अलावा, चार लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया।
विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली का उपयोग कर रहे लोगों को पकड़ा। टीम ने पाया कि कई लोग अवैध रूप से बिजली के तार जोड़कर घरों में बिजली जलाते थे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने बिना अनुमति के बिजली कनेक्शन लगाए थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने उनके कनेक्शन काटकर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एसडीओ महेश गुप्ता ने बताया कि जो लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए विभाग और विजिलेंस टीम लगातार छापेमारी और जांच अभियान जारी रखेंगे।
इस अभियान में अधिशासी अभियंता केके वर्मा, एसडीओ महेश गुप्ता, अवर अभियंता मनोज कुमार, हेमंत तिवारी, विजिलेंस थाना प्रभारी महावीर यादव, विजिलेंस जेई पुनीत साहू और अन्य कर्मचारी शामिल थे। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।
यह कार्रवाई विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जिससे बिजली की चोरी पर काबू पाया जा सके और सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही बिजली का उपयोग हो सके।