*TV20 NEWS || AZAMGARH : यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की दूरी पर उठे सवाल, दूर के केंद्रों में परेशान होंगे परीक्षार्थी*

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश बोर्ड की आगामी परीक्षा के लिए केंद्रों के निर्धारण में नियमों की अनदेखी की गई है। जिले में तीन ऐसे विद्यालयों के परीक्षा केंद्र हैं, जिनकी दूरी 45 किमी से लेकर 70.6 किमी तक है, जिससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में कठिनाई हो सकती है। इस मामले में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को पत्र जारी कर केंद्रों के निर्धारण में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में 282 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी करते हुए परीक्षार्थियों का आवंटन भी कर दिया है। हालांकि, कई विद्यालयों के केंद्र दूर-दूर बनाए गए हैं, जिससे न सिर्फ विद्यार्थियों को परेशानी हो सकती है, बल्कि विद्यालयों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। परीक्षार्थियों और विद्यालयों ने इस संबंध में प्रत्यावेदन भी दिए हैं, ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।
**इन केंद्रों की दूरी पर उठे सवाल**
– केंद्र कोड-1442, एमएसबीएचएसएस बिलारी लखनपुर का परीक्षा केंद्र गांधी इंटर कॉलेज मालटारी (केंद्र कोड-1106) बनाया गया, जो 45.6 किमी दूर है।
– केंद्र कोड-1618, भगौती स्मारक बालिका इंटर कॉलेज भिउरा अतरौलिया का परीक्षा केंद्र महाराजगंज इंटर कॉलेज महाराजगंज रखा गया, जो 26.1 किमी दूर है।
– वहीं, बीबीएचएसएस सरपुहां लालगंज का परीक्षा केंद्र एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कादीपुर (केंद्र कोड-1719) बनाया गया, जो 70.06 किमी दूर है।
इस मामले पर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने डीआईओएस को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि भविष्य में परीक्षा केंद्रों को नियमों के तहत और निर्धारित दूरी के भीतर ही निर्धारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों के लिए अधिक परेशानी उत्पन्न करने वाले अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं, इसलिए सभी केंद्रों की दूरी पर ध्यान दिया जाए।
इस पत्र के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में परीक्षा केंद्रों की दूरी में बदलाव किया जा सकता है, ताकि छात्रों को आने-जाने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।