*TV20 NEWS || AZAMGARH : आजमगढ़: क्रिसमस की तैयारियाँ पूरी, 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा पर्व*

आजमगढ़। आजमगढ़ में इस साल क्रिसमस 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में ईसाई समाज के लोग पूरी तरह तैयार हैं। इस मौके पर घरों में प्रभु यीशु की आराधना की जा रही है और कैरोल गीत गाए जा रहे हैं। क्रिसमस के अवसर पर केक की बुकिंग भी पहले ही हो चुकी है।
क्रिसमस के कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 24 दिसंबर की मध्य रात्रि को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के लोग एकत्रित होकर प्रभु यीशु के आगमन का स्वागत करेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाएगा और चर्चों में विशेष पूजा-अर्चना होगी। इसके अलावा, 31 दिसंबर को नए साल के स्वागत के लिए चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में चर्च और गिरजाघरों को सजाने का काम भी शुरू हो गया है। नगर के होली ट्रिनिटी चर्च और ज्योति निकेतन स्कूल स्थित चर्च को क्रिसमस ट्री, सेंटा क्लाज, लाइट्स, स्टार्स और झालों से सजाया जा रहा है। ईसाई समाज के लोग टोलियों में घर-घर जाकर कैरोल गीत गाते हुए प्रभु यीशु के संदेश का प्रसार कर रहे हैं।
इसके अलावा, कलेक्ट्रेट क्षेत्र में केक के कारोबार से जुड़े मोनू गुप्ता ने बताया कि अब तक 89 केक की बुकिंग हो चुकी है और उम्मीद जताई जा रही है कि क्रिसमस के दिन और भी केक की बिक्री होगी। इस तरह, आजमगढ़ में क्रिसमस के जश्न की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और लोग इस पावन अवसर का इंतजार कर रहे हैं।

 

VIRAL88