*TV20 NEWS || LUCKNOW: पोल लगाने गई थी बिजली विभाग की टीम, विरोध में महिलाओं ने कपड़ों में लगा ली आग*

लखनऊ। प्रदेश के बरेली से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिले के सिरौली कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली के पोल लगाने पहुंची बिजली विभाग की टीम का गांव वालों ने जमकर विरोध किया। गांव वालों का आरोप है कि बिजली विभाग की टीम बिजली का जो पल लग रही है उसे करंट लगने की आशंका है, इस वजह से वो इसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि इसके बाद भी जब बिजली विभाग की टीम भी पोल लगाने पर अड़ी रही तो घर की महिलाएं भी बाहर आकर विरोध करने लगीं।
महिलाओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को आत्महत्या करने की धमकी भी, यहां तक घर में रखा पेट्रोल डाल दिया जिससे आग लग गई और अफरा तफरी मच गई। ऐसे में बिजली विभाग की टीम को वापस लौटना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और गांव की महिलाओं को समझाया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
गांव वालों का आरोप है कि बिजली विभाग की टीम गांव में बिजली के पोल लगाने पहुंची थी। टीम ने पोल लगाने के लिए एक घर के आगे की जगह चुनी। इस बात का गांव वाले विरोध कर रहे थे, क्यों कि घर के आगे पोल लगने से किसी को भी कंरट लग सकता है। विरोध में परिवार की महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और पोल लगाने को मना किया, लेकिन बिजली विभाग की टीम हंगामा का सामना करते हुए पोल लगाने पर अड़ गई।
पुलिस ने बताया कि जब टीम ने बात नहीं मानी तो महिलाओं ने घर में रखा पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या का प्रयास किया। ऐसे में सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को बचाने का प्रयास किया जिसमें एक दरोगा घायल हो गए हैं। आग को देखकर पुलिस और बिजली विभाग के टीम के हाथ पांव फूल गए पुलिस ने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझाया और आग पर काबू पाया।
आग लगने से घर में पड़ी चारपाई, महिलाओं के घर में कपड़े और सामान भी जल गया। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया और विभाग की टीम बिना पोल लगाए ही वापस लौट गई। पूरे मामले में एसडीओ की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में सिरौली थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि विद्युत पोल लगाने गई विद्युत विभाग की टीम के सामने परिवार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने आग को बुझा दिया गया। विद्युत विभाग की ओर से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत किया गया हैं। साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।