TV 20 NEWSll AZAMGARH, अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान

*प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक- 28.12.2024*

 

*हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़* के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 28.12.2024 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी हैः-

 

*01.थाना- पवईः 2.5 साल की बच्ची के साथ दुराचार करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

*पूर्व की घटना-*

दिनांक 27.12.2024 को वादी थाना पवई आजमगढ़ सुबह 00.51 बजे रात्रि में लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 26.12.24 को समय शाम 5.00 बजे में प्रार्थी की पुत्री उम्र करीब 2.5 वर्ष, घर के बाहर खेल रही थी तभी जब उसके रोने की आवाज सुनकर वादी मुकदमा घर के बाहर आया तो देखा कि विपक्षी इन्द्रेश पुत्र तीरथ द्वारा वादी की पुत्री को अपने घर के कमरे के अन्दर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया, के सम्बंध में मु0अ0सं0 379/24 धारा 65(2) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट बनाम इन्देश पुत्र तीरथ निवासी ओरिल कमटार थाना पवई जनपद आजमगढ़, के पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तारी का विवरणः-*

दिनांक 28.12.2024 को थानाध्यक्ष/विवेचक अनिल कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त का इन्द्रेश पुत्र तीरथ ग्रा0 ओरिल कमटार थाना पवई जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को मुखबिर खास की सूचना पर फत्तनपुर — ईमली महुआ मोड़ के पास से समय करीब 09.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।

*पंजीकृत अभियोगः*

1- मु0अ0सं0 379/2024 धारा 65(2) बीएनएस व 5M/6 पाक्सो एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ ।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- इन्द्रेश पुत्र तीरथ राम निवासी ओरिल कमटार थाना पवई जनपद आजमगढ़

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*

1.थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह थाना पवई जनपद आजमगढ़