TV20 NEWS || AZAMGARH : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आजमगढ़ सांसद को पत्र लिख कर किया आभार तथा उनकी मांग मऊ,आजमगढ़,अम्बेडकरनगर से दो ट्रेनों को चलाने के लिए निदेशालय को जांच करने का निर्देश दिया
प्रकाशनार्थ…
28/12/2024आजमगढ़
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आजमगढ़ सांसद को पत्र लिख कर किया आभार तथा उनकी मांग मऊ,आजमगढ़,अम्बेडकरनगर से दो ट्रेनों को चलाने के लिए निदेशालय को जांच करने का निर्देश दिया।
ज्ञातव्य हो कि समाजवादी पार्टी के नेता,मुख्य सचेतक व सांसद आजमगढ़ श्री धर्मेन्द्र यादव ने दिनांक 19 दिसम्बर 2024 रेल मंत्री को पत्र लिखकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ,आज़मगढ़,अम्बेडकरनगर आदि को दक्षिण से रेल यातायात के माध्यम से जोड़ने को कहा तथा यह भी बताया कि कई ट्रेनें इन क्षेत्रों से महानगरों को जोड़ती हैं,परंतु इन ट्रेनों का या तो इन स्थानों पर स्टापेज नही होता या फिर आरक्षित सीटों की संख्या बहुत कम होती है।
उत्तर प्रदेश का पूर्वी भू–भाग बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है l अतः बुनकरों को अपने व्यवसाय के सम्बंध में दक्षिण के महानगरों सहित दिल्ली व मुम्बई आदि स्थानों पर जाना पड़ता है।
अतः मऊ,आज़मगढ़ व अम्बेडकरनगर को जोड़ती हुई दो सुपर फ़ास्ट ट्रेन तुरन्त चलाने की आवश्यकता है।
वाराणसी,आज़मगढ़ व गोरखपुर को जोड़ने के लिये एक नई रेललाइन की परियोजना में प्रगति देखी गई है जिसमे केंद्र सरकार ने दो सौ किलोमीटर की मंजूरी दे दी है,परन्तु परियोजना के वास्तविक निर्माण के लिये अभी तक कोई वित्तीय स्वीकृति नही मिली है।
इस रेललाईन के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगो को बहुत आसानी हो जायेगी व साथ ही साथ रेल यातायात को भी बढ़ावा मिलेगा।इसके अतिरिक्त मझवां रेलवे स्टेशन पर 19/सी चिमटी 30/3-4 की रेललाईन है ,इसमें स्कूल,कॉलेज, अस्पताल,डाकघर,बैंक आदि सार्वजनिक संस्थाएं हैं इस लाइन पर भीमगावँ ओवरब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
उसी पत्र के परिपेक्ष्य में रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने आज पार्टी के नेता,संसद में पार्टी के मुख्य सचेतक व सांसद मा0 धर्मेन्द्र यादव को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया तथा कहा कि मऊ, आज़मगढ़ व अम्बेडकर नगर से दिल्ली व मुम्बई के लिये प्रतिदिन दो सुपरफास्ट ट्रेन संचालित किए जाने व अन्य मामलों की विस्तृत जांच के लिये सम्बंधित निदेशालय को निर्देश दे दिया है।