प्रेस-विज्ञप्ति
आजमगढ़: नवागत सहायक विकास अधिकारी पंचायत रानी की सराय का कार्यभार ग्रहण
आजमगढ़ में आज दिनांक 30 दिसंबर 2024 को नवागत सहायक विकास अधिकारी पंचायत रानी की सराय श्री सुभाष चंद्र शर्मा जी ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री शर्मा का स्वागत कार्यालय सहायक विकास अधिकारी पंचायत रानी की सराय में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। कार्यालय कर्मचारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ और फूल मालाओं से सुसज्जित कर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र शर्मा को उनके नए कार्यक्षेत्र में सफलता की शुभकामनाएं दी गईं। स्वागत समारोह में कार्यालय के कर्मचारियों के अलावा कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में श्री अनिल कुमार मौर्य, श्री पंचरत्न सिंह, श्री विमल कुमार गोड, श्री नवीन कुमार चतुर्वेदी (पु. जिला महामंत्री, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ), श्री राकेश दुबे, श्री अवधेश कुमार, श्री रवि गौतम, श्री राजेश प्रजापति, श्री नागेंद्र यादव, श्री सुरेंद्र राजभर, श्री तुरंती राम, श्री अब्दुल करीम, श्री हरेंद्र यादव सहित अन्य कर्मचारीगण प्रमुख रूप से शामिल थे।
नवागत सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री सुभाष चंद्र शर्मा ने इस मौके पर सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि वे पंचायत विकास कार्यों को गति देंगे और आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में पूरी ईमानदारी से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा की और यह सुनिश्चित करने की बात कही कि पंचायत क्षेत्र में हर विकास कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाए।
कार्यभार ग्रहण समारोह के बाद, श्री शर्मा ने कार्यालय का निरीक्षण किया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। वे पंचायत स्तर पर योजनाओं के सही तरीके से कार्यान्वयन के प्रति प्रतिबद्ध हैं।