*TV20 NEWS || AZAMGARH : थाना-बिलरियागंजः- चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त, चोरी के 01 गाय व 01 बछड़े के साथ गिरफ्तार*

02.थाना-बिलरियागंजः- चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त, चोरी के 01 गाय व 01 बछड़े के साथ गिरफ्तार
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 29.12.2024 को आवेदक विरेन्द्र यादव पुत्र विजयी यादव ग्रा0 हरखपुर पो0 पटवध कौतुक थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वादी की एक गाय व एक बछिया को वादी के घर से दिनांक 28/29.12.2024 की रात लगभग 02.00 बजे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 447/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
विवेचना के क्रम में आज दिनांक 30.12.2024 को उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र रात्रि गस्त ड्यूटी में चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन, चेकिंग/तलाश वाछिंत अभियुक्त के दृष्टिगत जयराजपुर से बरामदपुर जाने वाले मार्ग पर ग्राम जयराजपुर में चेंकिग कर रहे थे कि सामने से एक चारपहिया वाहन मैजिक वाहन सं U.P. 54 T 4126 आते दिखायी दिया जिससे दो अभियुक्तों 1.चन्द्रशेखर पासवान पुत्र लालधर पासवान सा0 तोहफापुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. सत्यम राय पुत्र हरिकेश राय सा0 बरामदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को 01 गाय व 01 बछड़े के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/317(5) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी व एक अन्य अभियुक्त आशीष राय पुत्र जगदीश राय सा0 हारीपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पूँछताछ का विवरणः-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद गाय व बछडे के बारे में पूँछने पर बताया गया कि दिनांक 28/29 की रात्रि में ग्राम हरखपुर से चोरी किया गया था। चोरी की गाय व बछिया को सत्यम राय के घर छोडने जा रहा था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1.चन्द्रशेखर पासवान पुत्र लालधर पासवान सा0 तोहफापुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2.सत्यम राय पुत्र हरिकेश राय सा0 बरामदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
पंजीकृत अभियोगः-
01. मु0अ0सं0 447/24 धारा 303(2)/ 317(2)/317(5) बी0एन0एस0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ ।