TV 20 NEWSll AZAMGARH, नकब काटकर अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम व आलमारी का ताला तोड़कर छात्रों के प्रशिक्षण हेतु मौजूद ट्रेड से संबंधित उपकरण और टूल्स गायब कर दिया

नकब लगाकर विद्यालय में चोरी

 

महराजगंज (आजमगढ़)

 

स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित लोक शिक्षा परिषद इण्टर कालेज, सरदहा में बुधवार की रात व्यावसायिक शिक्षा के आटोमोबाइल शिक्षण कक्ष में पीछे से नकब काटकर अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम व आलमारी का ताला तोड़कर छात्रों के प्रशिक्षण हेतु मौजूद ट्रेड से संबंधित उपकरण और टूल्स गायब कर दिया ।

गुरुवार को सुबह अध्यापक जब कमरे में पढ़ाने के लिए गए तो स्टोर कक्ष और आलमारी का ताला टूटा था और समान गायब था । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० बालसुधा सिंह ने घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाने पर दी है ।