*TV20 NEWS || BALLIA: थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 85, 80 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट से संबंधित 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक 07.01.2025

थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 85, 80 बीएनएस (दहेज हत्या) व 3/4 डी0पी0 एक्ट से संबंधित 02 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं वाछिंत अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) बलिया श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर श्री आशीष मिश्रा के कुशल नेतृत्व में दिनांक- 07.01.2025 को थाना खेजुरी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 003/2025 धारा 85,80 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. राकेश कुमार राय पुत्र मनु कुमार राय सा0 हथौज थाना खेजुरी जनपद बलिया 2. ऊषा देवी पत्नी मनु राय सा0 हथौज थाना खेजुरी जनपद बलिया को ग्राम हथौज के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0- 003/2025 धारा 85,80 बीएनएस व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना खेजुरी बलिया

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-
1. राकेश कुमार राय पुत्र मनु कुमार राय सा0 हथौज थाना खेजुरी जनपद बलिया
2. ऊषा देवी पत्नी मनु राय सा0 हथौज थाना खेजुरी जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –
1. निरीक्षक अपराध विष्णु प्रताप गौतम थाना खेजुरी बलिया
2. हे0का0 राहुल राय थाना खेजुरी बलिया
3. का0 लव कुमार थाना खेजुरी बलिया
4. म0का0 रंजना यादव थाना खेजुरी बलिया

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot