*TV20 NEWS || LUCKNOW, किशोरी का मिला अर्धनग्न शव,गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका!*

लखनऊ। अयोध्या में थाना कोतवाली गोसाईंगंज क्षेत्र में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी का अर्धनग्न शव गांव के समीप नहर में मिला है। गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। वस्त्र, चप्पल व शाल, शव से सौ फिट की दूरी पर अलग बिखरे पड़े थे। मृतका के पिता की तहरीर पर गोसाईगंज पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। तहरीर में पड़ोस के गांव के एक युवक पर आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना गोसाईगंज व महराजगंज सीमा के एक गांव का है। गोसाईंगंज कोतवाली इलाके के एक गांव के एक किशोरी मंगलवार को रात में घर मे अपनी छोटी बहन के साथ सोयी थी। सुबह गांव के बाहर घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर पौसारा रजबहा में महराजगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर के समीप उसका अर्धनग्न शव पानी में औंधे मुंह पड़ा मिला। गांव का एक युवक जब नहर पर शौच के लिए आया तो शव देख। शव औंधे मुंह पड़ा होने के कारण वह पहचान नहीं पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाहर निकाला तो शव को पहचाना जा सका। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपीआरए वलवंत चौधरी व सीओ योगेंद्र कुमार, प्रशिक्षु सीओ अरविंद सोनकर, फोरेंसिक व एसओजी टीम भी घटनास्थल पहुंचकर गहनता से छानबीन की। वही फोरेंसिक टीम ने भी नमूने भी लिए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह पड़ोस के एक शिक्षण संस्थान में कक्षा 10 की छात्रा थी। रात 12 बजे के करीब मां के मोबाइल पर दो बार किसी का काल आई थी लेकिन मां की आवाज सुनकर फोन करने वाले ने फोन काट दिया था। अनुमान लगाया जाता है कि अर्धरात्रि में किसी के फोन पर वह घर से निकली थी। पुलिस के मुताबिक शव के परिस्थितियों को देखकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात से इंकार नही किया जा सकता। पिता ने पड़ोस गांव के युवक मोनू शर्मा को नामजद किया है। पुलिस ने नामजद व एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही रात में आये फोन काल व अन्य बिंदुओं की ओर जिले की स्वाट टीम,गोसाईगंज व महराजगंज पुलिस की अलग-अलग टीम जुटाई गई है।