*TV20 NEWS || AZAMGHARH : श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी के भ्रमण कार्यक्रम के लिए अनुमन्य सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस एस्कोर्ट की व्यवस्था के संबंध में*
प्रोटोकाल
अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) / नोडल अधिकारी, वी०आई०पी०, आमगढ़ ।
कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, आजमगढ़ ।
दिनांक ०१ जनवरी, 2025
कृपया श्री राम चन्द्र, निजी सचिव, मा० राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ०प्र० शासन के पत्र संख्या 24 / रा०मं०खा० एवं न0आ0 / 2025 दिनांक 09.01.2025 प्रति संलग्न का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी, मा० राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ०प्र० का दिनांक 10.01.2025 का भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है और भ्रमण के दौरान अनुमन्य सुरक्षा व्यवस्था तथा बार्डर टू बार्डर पुलिस एस्कोर्ट उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।
अतः श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी, मा० राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 के भ्रमण कार्यक्रम की प्रति इस आशय से प्रेषित है कि जनपद आजमगढ़ में भ्रमण के दौरान अनुमन्य सुरक्षा व्यवस्था तथा बार्डर टू बार्डर पुलिस एस्कोर्ट उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
संलग्नः- उपरोक्तानुसार ।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/
संख्या व दिनांक उपरोक्त ।
प्रतिलिपिः- निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़।
1-
2-
जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़।
3-
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़।
4-
मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़।
5-
मुख्य चिकित्साधिकारी, आजमगढ़।
6-
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आजमगढ़ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
7-
8-
9-
10-
प्रवर प्रभारी अधिकारी (प्रो०)
आजमगढ़ ।
संयुक्त आयुक्त / उपायुक्त खाद्य एवं रसद विभाग तथा सम्भागीय खाद्य नियन्त्रक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ को इस आशय
साथ कि विभागीय समीक्षा बैठक / निरीक्षण में समस्त विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करने एवं सकुशल समीक्षा बैठक सम्पन्न कराने का कष्ट करें।
उप जिला मजिस्ट्रेट सदर आजमगढ़ को इस निर्देश के साथ कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये ना० मंत्री जी को अपने उपखण्ड में रिसीव कर स्वागत करते हुये सर्किट हाउस आजमगढ़ / विभिन्न कार्यक्रम स्थल तक ले जाने तथा विदाई कराना सुनिश्चित कराने हेतु ।
उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर तथा सगड़ी जनपद आजमगढ़ को इस निर्देश के साथ कि अपने-अपने उपखण्ड में आगमन, प्रस्थान तथा भ्रमण के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये स्वागत-विदाई कराना सुनिश्चित करें।
जिलापूर्ति अधिकारी / जिला खाद्य विपणन अधिकारी आजमगढ़ को इस निर्देश के साथ कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुये मा०
मंत्री जी को अम्बेडकर नगर आजमगढ़ बार्डर से रिसीव कर स्वागत करते हुये सर्किट हाउस आजमगढ़ तक ले जायेगें तथा उपस्थित
रह कर नियमानुसार आहार एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था कराते हुये बार्डर तक बिदाई कराना सुनिश्चित करें।
जिला सूचना अधिकारी आजमगढ़ को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु ।
तहसीलदार सदर को इस निर्देश के साथ कि सर्किट हाउस में 01 वी०वी०आई०पी० सूइट तथा स्टाफ के लिए 01 कक्ष आरक्षित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
श्री कृष्णपाल जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ एवं श्री सूरज श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज को इस अनुरोध के साथ कि कृपया
अपने स्तर से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराने का कष्ट करें।
11-
12-
13-
14-
आर०आई० / डी०सी०आर० पुलिस लाइन आजमगढ़।
नोट:- प्राप्त कार्यक्रम पुश्त भाग पर प्रिंट है।’
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) /
प्रवर प्रभारी अधिकारी (प्रो०)
आजमगढ़।
सं०…21….. रा० मं० खा० एवं र० तथा ना० आ / 2025
स्टाफ कार द्वारा
मा० राज्यमंत्री, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उoप्रo (श्री सतीश चन्द्र शर्मा जी ) का भ्रमण कार्यक्रम
विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास सं0-01, एन०डी०एम०आर०, लखनऊ सर्किट हाउस, आज़मगढ़ (वाया पूर्वांचल एक्सप्रेसवे) आजमगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक एवं धान कय केन्द्रों का निरीक्षण -तदैव-
10.01.2025 प्रस्थान (शुक्रवार) आगमन
08.30 बजे 11.00 बजे
जनपद
प्रस्थान प्रस्थान
13.30 बजे 16.00 बजे
नोट-आगे का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा।
बापू भवन, सचिवालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश|
9454410538 रामचन्द्र, निजी सचिव)
9554419197 (निखिल प्रताप सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी)
कार्यालय, बापू भवन, सचिवालय, लखनऊ
0522-223594/2214811 (कार्यालय) 9519306273 (पी०एस० ओ० )
09.01.2025
प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
01. निजी सचिव, मा0 मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० शासन ।
02. निजी सचिव, मा0 उप मुख्यमंत्री (श्री केशव प्रसाद मौर्य जी / श्री ब्रजेश पाठक जी). उ०प्र० शासन ।
03. निजी सचिव, समस्त मा0 मंत्रीगण / राज्यमंत्रीगण (स्वतंत्र प्रभार) / राज्यमंत्रीगण, उ०प्र० शासन ।
04. निजी सचिव मा० प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यालय, लखनऊ।
05. निजी सचिव, मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन ।
06. निजी सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह एवं गोपन / पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० लखनऊ।
07. निजी सचिव, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति, उ०प्र० शासन ।
08. आयुक्त, आजमगढ़ मण्डल ।
09. आयुक्त खाद्य एवं रसद, उ०प्र० / संयुक्त आयुक्त / उपायुक्त, आजमगढ़ तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक, आजमगढ़ मण्डल को इस आशय से प्रेषित कि विभागीय समीक्षा बैठक / निरीक्षण में समस्त विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करें।
10. जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद लखनऊ/बाराबंकी/ अयोध्या/अम्बेडकरनगर/जौनपुर /आज़मगढ़ को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि बार्डर-टू-बार्डर स्कॉर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का कष्ट
करें तथा जिलाधिकारी आजमगढ़ को सर्किट हाउस आरक्षित करने तथा कार्यक्रम की सूचना संबंधित / आयोजक को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
11. जिला पूर्ति अधिकारी / जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आजमगढ़ को यथावश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
12. जिला सूचना अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा जिलाधिकारी, आजमगढ़ ।
13. श्री निखिल प्रताप सिंह, सहायक समीक्षा अधिकारी तथा श्री समर बहादुर, पी०आर०डी०, मा० राज्य मंत्री, खाद्य एवं
रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार को मा० राज्य मंत्री जी के साथ भ्रमण पर जाने के निर्देश के साथ प्रेषित ।
14. मानक सूची के अनुसार।
09.01.2025 (राम चन्द्र)
निजी सचिव
मा० राज्य मंत्री,
खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति,
उ०प्र० शासन