TV 20 NEWS|| AZAMGARH:थाना- फूलपुर: हत्या के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 09-01-2025 को मुकदमा वादी राम पलट पुत्र स्व0 धनई राजभर ग्राम नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ़ का निवासी हूँ दिनांक 08-01-2025 को समय 8.30 बजे रात मेरा पुत्र दिपचन्द राजभर पुत्र राम पलट राजभर उम्र करीब 38 वर्ष ग्राम शेखवलियाँ थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विजय राजभर पुत्र चुन्नूलाल राजभर उम्र करीब 42 वर्ष के साथ अपनी मोटर साईकिल HF डीलक्स न0-UP 50CH xxx से खुरासो बजार से घर वापस आ रहे थे कि नेवादा टावर के पास चार-पाँच लोग खड़े थे जिनसे मेरे पुत्र व विजय ने पूछा कि यहाँ क्यो खड़े हो । इसी बात को लेकर मौके पर खड़े लोगो द्वारा मेरे पुत्र दिपचन्द व विजय को काफी बूरी तरह से गाली गलौज देते हुऐ मारने-पीटने लगे जिससे मेरे पुत्र व विजय को काफी गम्भीर चोटे आई है । वादी के पुत्र को चोट लगने के कारण मौके पर बेहोश हो गया तथा विजय उपरोक्त के शोर करने पर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुऐ मौके से भाग गये । आस-पास के लोगो की मदद से मै अपने पुत्र दिपचन्द व विजय को सरकारी हास्पिटल ले गये के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 10/25 धारा 3(5)/115(2)/110/351(2)/352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उ0नि0 गंगाराम बिन्द थाना फूलपुर आजमगढ के द्वारा की जा रही है , दौरान विवेचना मजरुब दीपचन्द की मृत्यु हो जाने के कारण धारा 110 बीएनएस लोप करते हुये धारा 109/103(1) बीएनएस की बढोत्तरी किया अग्रिम विवेचना धारा 3(5)/115(2)/109/103(1)/351(2)/352 बीएनएस में की जारही है तथा अभियुक्त 1.हरिमन पुत्र स्व0 प्रहलाद ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. हरिश्चन्द्र पुत्र सूर्यबली ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 4. राजन पुत्र अमृतलाल ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
दिनांक- 10.01.2025 को थाना प्रभारी फूलपुर सच्चिदानन्द मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.हरिमन पुत्र स्व0 प्रहलाद ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 2. विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 3. हरिश्चन्द्र पुत्र सूर्यबली ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ 4. राजन पुत्र अमृतलाल ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को टेउगाँ मोड़ के पास स्थित एकराम के ट्युबेल के पास से समय 15.40 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1.हरिमन पुत्र स्व0 प्रहलाद ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2. विशाल कुमार पुत्र अरुण कुमार ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
3. हरिश्चन्द्र पुत्र सूर्यबली ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
4. राजन पुत्र अमृतलाल ग्राम खानपुर बेल्हमा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः- आला कत्ल चार डण्डा
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 10/2025 धारा 3(5)/115(2)/109/103(1)/351(2)/352 बीएनएस थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2-व0उ0नि0 गंगा राम विन्द थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
3-का0 महेन्द्र कुमार सरोज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
4- का0 राजेश कुमार यादव थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
5- का0 गौरव कुमार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
6- म0का0 कृष्णा शुक्ला थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot