TV 20 NEWS || AZAMGARH: आजमगढ़ सठियांव चीनी मिल पर ट्रैक्टर चालको को जागरूक किया गया और रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया

आज आजमगढ़ जिले के थाना मुबारकपुर के थाना अध्यक्ष निहार नंदन के कार्यों की सराहना लोकतंत्र के प्रति उनकी सद्भावना गरीब वंचित शोषितों के प्रति उदारता न्याय प्रियता के कारण पूर्वांचल जन मोर्चा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने उनका अभिवादन एवं स्वागत के साथ श्री भगवान विश्वकर्मा एवं बौद्ध सत्य भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों के साथ अंगवस्त्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया और उन पर लोगों का यह अटूट विश्वास है कि थाना अध्यक्ष द्वारा सदैव लोकतंत्र के साथ सामाजिक समरसता क़ायम रखेंगे!
मौक पर प्रतिनिधि मंडल में उपस्थित सर्वश्री:- जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता आयुष सिंह चौहान, संगीता चौहान, पंकज चौहान, सिकंदर गौतम, नूरसबा समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे !

भवदीय

( चंद्रमी गौतम)
जिला प्रभारी
पूर्वांचल जन मोर्चा
कैंप कार्यालय:-कलेक्ट्री,कचहरी, नगर पालिका रोड आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर:-8924879394