*TV 20 NEWS || AZAMGARH : हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान*

प्रेस-विज्ञप्ति, दिनांक-11.01.2025

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में आज दिनांक- 11.01.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना दीदारगंज: मंदिर से चोरी गये सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार व एक बाल अपचारी अभिरक्षा में
पूर्व का विवरण-
दिनांक- 19.08.24 को वादी तिलकधारी राजभर पुत्र स्व0 हुबई राजभर ग्राम पुष्पनगर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ने थाना दीदारगंज पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 17.08.2024 को गांव में स्थित शिवमंदिर में की रात में किसी समय अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए सारे सामान चुरा ले गये। जिसमे 50 पीतल के घंटे, आरती स्टेण्ड, जलाभिषेक वर्तन, नाग देवता की पांच मुंह वाली तांबे की मूर्ति , 2 घंट-घड़ियाल, तथा बैट्री, मशीन एवं साउण्ड, पीतल के पांच लोटे,थे। इस सामानों के साथ अन्य सामान भी गायब है। जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 218/24 धारा 305, बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक- 11.01.2025 को उ0नि0 अवधेश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त भोनू पुत्र शंकर ग्राम यारीपुर गद्दोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व 01 बाल अपचारी को चोरी गये सामान 01 अदद इन्वर्टर कम्पनी माइक्रोटेक रंग सफेद क्रीम कलर व 01 अदद बैट्री ट्यूबलर कम्पनी ल्युमिनस 150 एएच व 02 अदद घण्टा वजन लगभग 01 किलो 100 ग्राम के साथ चरौवां तिराहा विद्युत फीडर केन्द्र के सामने से समय करीब 07.30 बजे पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
भोनू पुत्र शंकर ग्राम यारीपुर गद्दोपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 218/24 305,317(2) बीएनएस दीदारगंज आजमगढ़
2. 124/23 323/506/325/504/34 भादवि दीदारगंज आजमगढ़
बरामदगी 01 अदद बैट्री ट्यूबलर कम्पनी 2. 02 अदद घण्टा 3. 01 अदद इन्वर्टर