*TV20 NEWS || LUCKNOW : बाथरूम में करते थे बैड टच, 9 साल की बच्ची से छेड़छाड़ पर नाना के खिलाफ FIR !*

लखनऊ। बच्चे ननिहाल आते हैं कि गर्मी की छुट्टियों में उनके दिन शानदार बीतेंगे। पर कानपुर के चकेरी से रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। नाना पर आरोप है कि उन्होंने नौ वर्षीय नातिन से छेड़छाड़ की। आरोप लगा है कि बैड टच बाथरूम में करते थे। बच्ची बीते अप्रैल में महाराष्ट्र के चंद्रपुर से मां के साथ चकेरी निवासी नाना के घर गर्मी की छुट्टियों में आई थी। मुकदमा चकेरी थाने में स्थानांतरित किया है। चंद्रपुर निवासी एक युवक ठेकेदार है। उसके मुताबिक ग्यारह साल पहले उसका विवाह चकेरी निवासी युवती के साथ हुआ था। उनकी नौ साल की बेटी है। अप्रैल 2024 में उनके ससुर घर आए और गर्मी की छुट्टियां के दौरान पत्नी और बेटी को अपने चकेरी स्थित घर ले गए। कुछ दिन बाद बेटी ने पिता को फोन करके बताया कि मम्मी और नानी उसे अकेला छोड़कर बाहर घूमने जाते हैं। मम्मी ने कम्प्यूटर कोचिंग ज्वाइन कर ली है। 17 मई को उसने फोन पर बताया कि उसे मम्मी के पास नहीं रहना है वह उसे आकर ले जाए। 21 मई को वह अपने भाई के साथ चकेरी आए और बेटी को साथ लेकर घर चले गये।एफआईआर दर्जकानपुर से लौटने के बाद उनकी बेटी गुमसुम रहने लगी। बीते 13 अक्तूबर को काफी पूछने पर बेटी ने बताया कि जब वह नाना के घर गई थी तब मम्मी और नानी घर से बाहर चली जाती थीं। उस समय नाना उसे नहलाने ले जाते थे और वहां पर उससे छेड़खानी करते थे। लेकिन नाना के डर से उसने किसी को बात नहीं बताई। पुलिस ने आरोपित नाना के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि चंद्रपुर थाने से मुकदमा चकेरी थाने में स्थानांतरित किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot